बगहा(प.च) :: अनु.जा.जन. कर्मचारी संघ की बैठक हुई सम्पन्न, सांगठनिक मजबूती पर किया गया चर्चा

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.चं. बिहार। बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक पूर्वनिर्धारित समयानुसार नगर के डीएम एकेडमी के प्रांगण में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों में कार्यरत एससी एसटी कोटि के कर्मचारी सम्मिलित हुए। बैठक में संघ के बगहा एक प्रखंड इकाई के गठन एवं विभिन्न विभागों के एससी एसटी कोटि के अधिकाधिक कर्मचारियों को संघ से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई। इसकी सूचना संघ के प्रचार सचिव सह मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत' ने दिया। आगे बताया कि उपस्थित कर्मचारियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए तथा संघ के विकास, कर्मचारियों की एकजुटता पर बल दिया एवं कहा कि समाज और भावी पीढ़ी के उत्थान, विकास के लिए शिक्षा, एकजुटता से संगठित होना आवश्यक है। संघ की अगली बैठक सर्वसम्मति से आगामी 17 नवम्बर को 10 बजे दिन में डीएम एकेडमी के प्रांगण में होना सुनिश्चित की गई।


बैठक की अध्यक्षता राजू कुमार ने किया। मौके पर संघ के जिला सचिव जयप्रकाश प्रकाश, बगहा 2 प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार पासवान, सचिव रमाशंकर प्रसाद, संयोजक मंडल सदस्य संजय कुमार, संघ के प्रचार सचिव सह मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत', कार्यकारिणी सदस्य राजू साह, राजू कुमार, अंबिका राम, राजेश सक्सेना, तिरेन्द्र राम, राकेश राम, रामेश्वर राम, मोहन माँझी, राजेश पासवान, सुमन कुमार, ऋषिराज कुमार राम, संतोष पासवान, बैरिस्टर राम, ज्ञानी राम, विजय राम, विजय किशोर राम, हेमंत कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में