कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित

::- डाक्टर पल्लवी सिंह अपने पति डॉ0 कमलेश वर्मा को किलकारी हॉस्पिटल से फोन करके बुला लिया ::- डॉ0 कमलेश वर्मा कुछ साथियों के साथ पहुंच कर परवेज को मारना पीटना शुरू कर दिया :: किलकारी हॉस्पिटल के नाम से बच्चों का हॉस्पिटल संचालित करते हैं डॉ0 कमलेश वर्मा ::- शिकायत पर पुलिस पहुंची और डॉ0 कमलेश को लेकर थाने ले आई लेकिन कुछ ही देर में छोड़ भी दिया, मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, कुशीनगर। डॉक्टर को इस धरती पर भगवान की संज्ञा दी जाती है और दी भी क्यों ना जाए, एक डॉक्टर ही तो ऐसा है जो बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी मौत से दो दो हाथ करके लोगों को जीवनदान देतें हैं लेकिन जब जीवन देने वाला ही अपना कर्तव्य भूल कर और घमंड में चूर होकर जब भक्षक बन जाए तो ऐसे पेशे से जुड़े लोगों से विश्वास उठ जाना लाजमी है।बता दें कि मामला जनपद कुशीनगर के पडरौना कस्बे का है जहां के एक प्रतिष्ठित डायग्नोस्टिक सेंटर परख पैथोलॉजी में परवेज आलम ने अपनी पत्नी का अल्ट्रा साउंड 11 अप्रैल 2020 को कराया जिसकी रिपोर्ट में दो महीने की प्रेगनेंसी दिखाई गई और रिपोर्ट के आधार पर मरीज का ट्रीटमेंट चलता रहा लेकिन एक महीने बाद 08 मई 2020 को जब मरीज की दुबारा तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो डॉक्टर ने दुबारा अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सलाह दी। जब परवेज अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड करने के लिए परख डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचे तो भीड़ अधिक होने के वजह से मरीज के अल्ट्रासाउंड का नंबर नहीं आया इसलिए परवेज ने अपनी पत्नी को कस्बे के ही दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर शीतला डायग्नोस्टिक सेंटर में ले गए और जांच कराई लेकिन इस बार जांच रिपोर्ट चैकाने वाली आई, इस रिपोर्ट में किसी भी प्रेगनेंसी की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टर ने संदेह को समाप्त करने के दुबारा जांच किया जिसमें भी प्रेगनेंसी नेगेटिव मिली।परवेज ने बताया कि जब वो 9 मई 2020 को जब परख डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच रिपोर्ट लेकर यह पूछने के लिए पहुंचते है कि आप की रिपोर्ट गलत आ रही है तो परख डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका पल्लवी सिंह ने परवेज के साथ अभद्रता शुरू कर दी और अपने पति डॉ0 कमलेश वर्मा जो कि कस्बे में ही किलकारी हॉस्पिटल के नाम से बच्चों का हॉस्पिटल संचालित करते है को फोन करके बुला लिया।डॉ0 कमलेश वर्मा ने परख डायग्नोस्टिक सेंटर जो कि किलकारी हॉस्पिटल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है वहां अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच कर परवेज को मारना पीटना शुरू कर दिया और परवेज की सभी पुरानी रिपोर्टों को भी छीन लिया। डॉ0 कमलेश और उनके साथ आए लोगों की मार पीट से घबरा कर परवेज जब बाहर भागा तो डॉ कमलेश ने परख डायग्नोस्टिक के गेट पर खड़े गनमैन की बंदूक लेकर उसे बंदूक की बट से मार दिया जिससे परवेज बुरी तरह से घायल हो गया।परवेज ने कोतवाली पडरौना में लिखित शिकायत की, पुलिस भी पहुंची और डॉ0 कमलेश को लेकर थाने भी आई लेकिन कुछ ही देर में छोड़ भी दिया और अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी लेकिन अपने रसूख के दम पर हर बार डॉक्टर शासन प्रशासन की आखों में धूल झोंक कर निकल जाता है। आखिरकार एक और पीड़ित न्याय से वंचित हो गया।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image