बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(पश्चिम चंपारण), बिहार(१३ मई)। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंगर छपार गांव में चोरों ने एक ही रात में घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लगभग ₹9 लाख कीमत का सामान उड़ा लिया है, चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चुरा ले गए हैं ,चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग और गृहस्वामी नीतेश कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


गृह स्वामी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव ,मझौलिया थाना के राजभर चले गए थे, अगले दिन जब अपने घर आए तो देखा के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है, दरवाजा खोलकर गृह स्वामी अंदर गए तो पाया कि सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है, अलमारी का ताला टूटा हुआ है ,सीसीटीवी कैमरे व सेटअप बॉक्स भी गायब है, कमरे के अंदर जाने के बाद पता चला कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है, अलमारी से पत्नी का सोने का कंगन ,सोने की चेन ,सोने की अंगूठी ,सोने कान का बाली, सहित अन्य सामानों की भी चोरी कर ली गई है।