रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त

 


डेस्क, कुशीनगर केसरी, रांची, झारखंड। रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस ने गुरुवार को पतरातू रेलवे साइडिंग में ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात पांडेय गिरोह के एक गुर्गा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल, यामाहा बाइक व मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी विनोद कुमार सिंह स्टीम कॉलोनी, पतरातू का रहने वाला है। पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे साइडिंग पतरातू स्टीम कॉलोनी के पास रास्ते में पांडेय गिरोह के 10-12 सदस्य हथियार के साथ जमा हुए हैं।


इन्‍होंने साइडिंग के ठेकेदार व ट्रांसपोर्टर से रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं मिलने के बाद साइडिंग में ये अपराधी काम बंद कराने के लिए किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की। एसडीपीओ ने बताया कि वहां पहुंचने पर पुलिस को देखते हुए सभी अपराधी वहां से भागने लगे। एक अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक-एक लोडेड पिस्टल व मोबाइल जब्त किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी विनोद सिंह ने कांड में शामिल पांडेय गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम बताया है। इसके आधार पर पुलिस सभी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पांडेय गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार करने में पतरातू थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, पुलिस अवर निरीक्षक मयंक प्रसाद, हवलदार हरिहर सिंह, धनोज कुमार, देवलाल मुर्मू व मोकिम अंसारी ने सराहनीय काम किया है।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image