कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में

वरिष्ठ संवाददाता. सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोइलसवा बुजुर्ग में जमीनी विवाद के बाद एक बुजुर्ग की रात में सोते समय लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आधा दर्जन लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना मंगलवार की रात की है।


घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार कोइलसवा बुजुर्ग के लल्लन यादव व अरविन्द यादव के बीच जमीनी विवाद चलता हैं। मंगलवार को लल्लन की पत्नी उसी जमीन से घास निकाल रही थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट में मेवाती को चोटें आयीं। ।लल्लन की पत्नी ने पुलिस को दियें तहरीर में जिक्र किया हैं कि रात में सोने के दौरान दिन के झगड़े से खार खाये अरविन्द व उसके परिवार के मोहन, लोचन, सिन्धु, चिन्ता तथा कन्हैया उसके पति को बिस्तर सहित अपने घर उठाकर ले गए। वहां लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद मामले में कठोर कार्यवाही का निर्देश दियया। प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image