अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मीर्जापुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को बधाई दीं। इस पावन आवसर पर श्रीमती पटेल ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना की और देश-दुनिया में शांति की कामना की। श्रीमती पटेल ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए भगवान बुद्ध से प्रार्थना किया।
श्रीमती पटेल ने एक दिन पूर्व ही अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थीं कि लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी कार्यकत्र्ता एवं पदाधिकारी अपने-अपने घरों पर ही बुद्ध पूर्णिमा मनाएं और तथागत के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें। श्रीमती पटेल के अलावा पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी श्री आशीष पटेल एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने भी प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए तथागत के बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील की। श्री आशीष पटेल ने कहा कि आपकी समस्याओं का निवारण भगवान बुद्ध के संदेश में छिपा है। भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलिए, आपकी समस्याएं स्वत: दूर हो जाएंगी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर बुद्ध पूर्णिमा को सादगी पूर्वक मनाया एवं तथागत को याद किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मानवता की राह पर चलने का प्रण लिया।
उधर, मीरजापुर स्थित संसदीय कार्यालय पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जयंती मनायी गई एवं उनके संदेश को जीवन में आत्मसात करने का प्रण किया गया। इस अवसर पर पार्टी के युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी आनंद पटेल, नगर अध्यक्ष ज्ञानचंद कन्नौजिया, नगर उपाध्यक्ष श्यामधर दुबे, सीखड़ जोन अध्यक्ष रामसहाय सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा