बेतिया :: नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का 22 वां वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया। स्थानीय शहर के नगर भवन में नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल व छात्रावास का 22 वा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, स्थानीय विधायक, मदन मोहन तिवारी ,विशेष अतिथि स्वामी उपेंद्र पराशर ,उद्घाटन केदारनाथ पांडे ,विधान पार्षद, बिहार, के अलावा शहर के विशिष्ट महानुभाव एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इन्हीं महानुभाव के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया, सभी आगत मेहमानों का फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर, डॉ नासिर अली खान को मीलीया एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया, इसी ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय का संचालन भी किया जाता है।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गान, विद्यालय गान, भाषण ,गजल, डांडिया डांस, डिबेट,, नाटक, इत्यादि कार्यक्रमों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया, उपस्थित सभी लोगों ने बच्चे- बच्चियों के इस कार्यक्रम को देखकर खुशी का इजहार किया और बच्चों के विकास के प्रति विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं, निदेशक को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया, बच्चों के कार्यक्रमों को देखकर ऐसा लगा कि यह सभी छात्र, छात्राएं पूर्व से ही प्रशिक्षित हैं, तभी जाकर इतना सुंदर, मनमोहक, दिलकश कार्यक्रम देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में, केदारनाथ पांडे, विधान पार्षदों बिहार सरकार, स्थानीय विधायक मदन मोहन तिवारी, सोमा स्वामी उपेंद्र पराशर, नासिर अली खान, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, वोट चतुर्वेदी मोहम्मद सनाउल्लाह दिलशाद अख्तर दुलारे, मोहम्मद अली शिक्षक, मोहम्मद हसनैन, पूर्व नगर पार्षद, विनोद मिश्रा, अध्यक्ष, बेतिया व्यवहार न्यायालय,इकबाल राजा, मोहम्मद यूसुफ शिक्षक के अलावा बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं उनके माता-पिता, गार्जियन बड़ी तादाद में उपस्थित थे और वे अपने बच्चों के कार्यक्रमों से लाभान्वित हो रहे थे।