बगहा(प.च.) :: चखनी राजवाटिया के पंचायत भवन में ग्रामीणों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत किया गया साफ सफाई : एक कदम स्वछता की ओर ::.... 

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, प.च. बिहार। प्रखण्ड बगहा एक के चखनी राजवाटिया पंचायत भवन में बीडीसी इजहार सिद्दिकी के साथ ग्रामीणों ने मिलकर स्वछता अभियान कर एक कदम स्वछता की ओर को समर्पित कर साफ सफाई का अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर बीडीसी इजहार सिद्दिकी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी और देश को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने 'स्वच्छ भारत' का  सपना देखा था जिसके लिए वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एकसाथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। वहींं चखनी राजवाटिया पंचायत निवाशी बंटी सिंह ने बताया कि महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ  भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की  अपील की।


स्वच्छ भारत अभियान सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के  श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। वहीं जनक यादव ने बताया कि मोदी सरकार ने एक ऐसा रचनात्मक और सहयोगात्मक मंच प्रदान किया है जो राष्ट्रव्यापी आंदोलन की सफलता सुनिश्चित करता है। यह मंच प्रौद्योगिकी के माध्यम से नागरिकों और संगठनों के अभियान संबंधी प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। कोई भी व्यक्ति, सरकारी संस्था या निजी संगठन अभियान में भाग ले सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकालकर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। वहीं चखनी राजवाटिया के पंचायत सरपंच स्वर्गीय राजेन्द्र तिवारी के पुत्र रबिश कुमार ने बताया कि स्वच्छ और हरित भारत : स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती हैं इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।