विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, प.च. बिहार। बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व गायक अभिनेता एवं समाजसेवी डी. आनंद को सुगौली एवं सिसवा में सामाजिक योद्धा सम्मान एवं विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होकर लौटने के बाद वाल्मीकिनगर स्थित स्वरांजलि सेवा संस्थान परिसर में इनका भव्य स्वागत किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा आयोजित समाजिक योद्धा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पंडित दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय सुगौली पूर्वी चंपारण बिहार में किया गया ।जहां समाज सेवा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। गंगा बचाओ अभियान के संरक्षक एवं पटना के महान समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय सचिव सुजीत रमन सिंह, समाजसेवी राणा दिलीप सिंह, संजय कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुगौली, अंचलाधिकारी एवं कई विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । वहीं दूसरे दिन 20 अक्टूबर की रात आर. पी. इंटर कॉलेज एवं भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा राम जानकी मंदिर परिसर सिसवा महाराजगंज उत्तर प्रदेश में श्री डी. आनंद को विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी, प्रबंधक इंजीनियर नीरज तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रताप नारायण जायसवाल, एवं शिक्षाविद राधेश्याम पांडे ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। दीपोत्सव 2019 कार्यक्रम में डॉ. पंकज तिवारी ने श्री आनंद को सम्मानित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए श्री आनंद द्वारा हर महीने की पूर्णिमा तिथि को नारायणी गंड की माता की भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन गंडक नदी के तट पर किया जाता है। जो एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है । इंजीनियर नीरज तिवारी ने विगत 8 वर्षों से निरंतर सुबह-शाम दिव्यांगों को भोजन बांटने हेतु इन्हें फूलों की माला पहनाकर दिव्यांगों का मसीहा उपाधि से अलंकृत किया। बताते चलें कि श्री आनंद का पूरा परिवार विगत 15 वर्षों से अनवरत सामाजिक कार्यों में लगा हुआ है। बिहार एवं यूपी में सम्मानित होने से श्री आनंद के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय स्वरांजलि सेवा संस्थान परिसर में नाल वादक शिव चंद्र शर्मा, गायिका चांदनी कुमारी, गायक एवं अभिनेता संगीत आनंद, गायिका खुशबू कुमारी ,निर्देशक राहुल के. श्रीवास्तव, साहित्यकार एस. एन सौरभ, गायक कार्तिक कुमार काजी, चंदेश्वर गुरु,विकास विजेता,कुंदन कुमार, ज्योति कुमारी ,थारू कला संस्कृति के सचिव होमलाल प्रसाद, गायिका आशा साहू ,अखिलेश शाह आदि मौजूद रहे।
बगहा(प.च.) :: गायक व अभिनेता एवं समाजसेवी डी. आनंद को सुगौली एवं सिसवा में क्रमशः सामाजिक योद्धा सम्मान एवं विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान से किया गया सम्मानित