विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी से परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों हेतु प्रचार प्रसार हेतु ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बालेश्वर शर्मा एवं केयर इंडिया के प्रबंधक अब्दुल्लाह अंसारी के द्वारा ऑटो को रवाना किया गया।
बता दें कि ग्रामीण स्तर पर परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में विशेषकर प्रवासी दंपतियों को लक्ष्य करते हुए परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी हेतु प्रचार-प्रसार गाड़ीे के माध्यम से गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया गर्भनिरोधक गोली, माला एन गर्भनिरोधक गोली, कापर-टी, निरोध आदि के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा ताकि आगामी माह से होने वाले एनएसवी पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान प्रवासी पुरुषों एवं अन्य योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन की सुविधाएं दिया जा सके। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बालेश्वर शर्मा के साथ दंत चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अशोक अशोक कुमार पांडे, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अब्दुल्लाह अंसारी, ममता एंब्रोस, नीतू भारती, प्रिया कुमारी, रीना कुमारी आदि मौजूद थे।