विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार। पुलिस जिला बगहा के छोटकी पट्टी बड़गांव से जाने वाली भैरोगंज मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर गैस एजेंसी के पास एक टाटा सूमो पलट गई। कोई हताहत नहीं हुआ।
बता दें कि भैरोगंज बगहा रोड पर बड़गावँ के पास गीता एचपी गैस एजेंसी के पास एक टाटा सुमो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे कोई हताहत नही है। टाटा सूमो पर गाड़ी संख्या BR02 F 8601 अंकित है।