शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। छठ के अवसर पर डाकघर में गंगाजल बिकने की सुचना प्राप्त हुई है, डाकघर में अब चिठ्ठी-पत्री के साथ साथ गंगाजल भी मिलेगा। गंगाजल के लिए अब गंगेत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार,प्रयागराज या बनारस जाने की अब जरुरत नहीं पड़ेगी। डाकघर से गंगाजल ले सकते हैं,छठ के अवसर पर इस वर्ष गंगाजल मिल रहा है। छठ ब्रतियों के लिए यह योजना लागू की गई है।
डाकघर अघीक्षक रामकिशोर प्रसाद ने बताया कि पर्व-त्योहार में गंगाजल की उपयोगिता को देखते हुए विभाग की ओर से यह योजना लागू की गई है। ग्राहक यहां से गंगोत्री का शुद्ध जल, गंगाजल लेकर सकते हैं। गंगाजल बिक्री के लिए यहां बहुत काउंटर खोले गए हैं, कोई भी व्यक्ति आकर गंगाजल खरीद सकते हैं।