बेतिया(प.चं.) :: वन्य प्राणी सप्ताह 2019 पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के तहत वन मंडल के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन हेतु वन प्रमंडल बेतिया के द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह 2019 को विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा मनाया गया जो बेतिया समाहरणालय चौक स्थित विभिन्न विपिन उच्च विद्यालय के मेन गेट पर अवस्थित निम्नलिखित लोगों के द्वारा आम व्यक्तियों से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसको लेकर आज दिनांक ०७ अक्टूबर २०१९ को सुबह ०७:०० बजे से यह कार्यक्रम जारी किया गया जिसको लेकर आम आदमी अपना हस्ताक्षर को करते दिखाया गया।


बताते चलें कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम में शहर के सभी बुद्धिजीवी वर्गों ने अपना हस्ताक्षर करके पर्यावरण को संतुलन रखने के लिए तथा वन्य प्राणियों को सुरक्षा के लिए अपनी आस्था जताई, इस अवसर पर समाज के विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया पश्चिम चंपारण के द्वारा भी इस कार्यक्रम को चलाने में अपनी सहभागिता निभाई जिससे बहुत लोगों ने इसको सराहा।
वन्य प्राणियों के जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण संतुलन एक महत्वपूर्ण भागीदारी होती है, अगर पर्यावरण संतुलन नहीं रहेगा तो वन्य प्रणाली के अलावा मनुष्यों को भी इससे प्रभावित होना पड़ेगा।