कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी/केेेके न्यूज 24, कुशीनगर(३० अक्टूबर)। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस व लखनऊ फार्म एण्ड लैंड प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंसियल एडवाइजर इंफ्राटेक कार्यालय का डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स कानपुर ने दीप प्रज्वलन के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विनय कुमार सिंह एमएस(आर्यों) रहे।बता दें कि डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि भारत में लगभग 130 के लोग निवास करते हैंं लेकिन टेक्स मात्र तीन करोड़ लोग हींं भरते हैं। व्यपारियों के एक सवाल के जवाब में श्री पांडे ने बताया कि आयकर सभी व्यक्तियों को भरना अनिवार्य होता है लेकिन चंद चुनिंदा लोग ही आयकर भरते हैं आगे श्री पांडेय ने बताया कि टेक्स देने के बहुत से फायदे हैं। गरीबों को टेक्स के बारे में जानकारी नहीं होने के सवाल पर डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हर आयकर भवन पर एक आयकर सेवा केंद्र खुला है जो आम व्यक्तियों की सहायता करती है।


अंत में डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिस प्रकार की शरीर के लिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार फाइनेंसियल हित के लिए भी एडवाइजर की जरूरत होती है जो चार्टर्ड अकाउंटेंट उसको बखूबी निभाते हैं। इस अवसर पर हरिकेश तिवारी, पारस नाथ तिवारी, ब्रजेश तिवारी, अंशुमान तिवारी, आनंद मिश्र, राजेश तुलशयन, विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।