कुशीनगर :: मंदिर के पुजारी का हत्या कर फेंका गया शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

सुनील कुमार तिवारी/शम्भू मिश्र, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा माघीकोठिलवा के भरटोली में आज बुधवार की भोर में एक 30 वर्षीय अविवाहित युवक को कुदाल से काटकर बोरे में बांध घर के पिछवाड़े बाँसवाड़ी में फेंक दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं।शव मिलने के बाद इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा के उपरांत परीक्षण के लिए भेज दिया है वहीं इस घटना को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है।


घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एक रामजानकी मंदिर है जिसमें मृतक साधु पूजा पाठ करने का काम करता था यह भी बताया जा रहा है कि मंदिर के नाम से कुछ भूमिया हैं जिसे लेकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। गांव के बाल ब्रह्मचारी साधू शम्भू राजभर की शव को बांसवाड़ी में देख लोगों ने शोर मचाना चालू किया शोर सुन भारी तादाद में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात के बाद मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक बाल ब्रम्हचारी था। हत्या की चर्चा संपत्ति विवाद को जोड़ कर ग्रामीण देख रहे है। फिलहाल हत्या का कारण जो भी हो घटना की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है। इस हत्याकांड के बाद साधु के पट्टीदार घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं। इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कनौजिया ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की बारीकी से तहकीकात की जा रही है हत्यारे जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image