कुशीनगर :: फायर झोंंकने वाले तीन पशु तस्कर तंमचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.10.2019 प्र0नि0 पटहेरवा मय स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह द्वारा क्षेत्र मे तलाश वान्छित संदिग्ध वाहन चेकिंग मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पटहेरिया चौराहा से 500 मीटर आगे एक कन्टेनर नं0 HR-55-T-5415 पर 21 अदद गोवंशीय पशु लाद कर बध हेतु विहार के तरफ ले जाये जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु कन्टेनर पर बैठे बदमाश कूद कर भागने के लिए और पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिये, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु अपने सरकारी पिस्टल से सिखलाये तरीके से अपना बचाव करते हुए जबावी फायर करके दौडाकर तीन अभियुक्तो को कब्जे में करके कन्टेनर सहित पशु बरामद किये गये। एक अभियुक्त शमीम के पैर में गोली लगी पायी गयी। जिसके कब्जे से एक अबैध कट्टा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर कट्टे में फसा हुआ बरामद हुआ। जबकि एक अभियुक्त फरार होने मे सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से दो अदद मोबाईल व जामातलासी से 1500रु बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 342/19 धारा 307 भादवि 3/5क/8 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 7 C.L.A Act बनाम समीम आदि 03 नफर व अभियुक्त समीम के विरुध्द मु0अ0सं0 343/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आई0जी रेंज गोरखपुर महोदय द्वारा पुलिस टीम को रु0 25000/- का ईनाम घोषित किया गया है। अभियुक्तगण का नाम पता :::: 1.शमीम पुत्र जहुर सा0 जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उम्र करीब 40 वर्ष। 2-फकरे आलम पुत्र मकसुद सा0 जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उम्र करीब 32 वर्ष। 3-नौशाद पुत्र वसीर सा0 हुसैनपुर कला थाना बुढाना जिला मुज्जफरनगर उम्र करीब 35 वर्ष। बरामदगी का विवरण ::::: 1-कन्टेनर सं0 HR55T5415 .... 2-21अदद गोवंशीय पशु।3-एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। 4-जामातलाशी से रु0 1500रु। 5-दो अदद मोबाईल। गिरफ्तार करने वाली टीम :::: 1-प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर। 2-प्र0नि0 आनन्द कुमार गुप्ता स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 3-उ0नि0 भरत राम मिश्रा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर। 4-हे0का0 मुबारक खा स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 5-का0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 6-का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 7-का0 अंकित सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 8-का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर। 9-का0 अकबर खाँ थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर। 10-का0 वृजेश यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर। 11-का0 महेन्द्र यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर। 12-का0 मेराज खाँ थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर। 13-का0 शशिकान्त यादव का सराहनीय योगदान रहा।