जिलाधिकारी ने इस दौरान आगामी पर्वो में लगे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने छेत्र में भ्रमण करते रहें व एक दूसरे से संवाद करते रहें, उन्होने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इस मंशा के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभाग प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्व रुप से करें, उन्होने यह भी कहा कि सभी अधिकारी , कर्मचारी व ग्रामीण स्तरीय कर्मी जन समस्याओं के प्रति पूरी तरह सचेष्ट रहे तथा हर छोटी छोटी शिकायतो और समस्याओं पर विशेष रुप से ध्यान दे और उसका समाधान जिस स्तर पर संभव हो वही तत्कालिक रुप से किया जायें ।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रार्थना पत्रों की जाॅच शीघ्र एवं निष्पक्षता पूर्वक करते हुए जनता की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
आयोजित इस तहसील दिवस में कुल 109 मामले पंजीकृत हुए, जिसमें से कुल 11 प्रकरणोंं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अवशेष अनिस्तारित प्रकरणो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कर आख्या प्रेषित किये जाने के निर्देश के साथ सौपा गया। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुदर्शन सोनकर, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी0के0 सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।