आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव/सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खड्डा नेे रैपिड एक्सन फोर्स के साथ आगामी त्यौहार दीपावली, छठ आदि को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कस्बा खड्डा में फ्लैग मार्च किया गया।
बता दें कि 25 अक्टूबर से लेकर लगभग 10 दिन का त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खड्डा रामाशीष यादव के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च कर लोगों को आगाह किया की त्यौहार को त्यौहार की तरह मनाए त्यौहार में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।