अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र(२३ अक्टूबर)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार दोपहर पश्चात परचून समान लदी कंटेनर मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गड्ढे में जा गिरी गई, जिसमें सवार चालक व खलासी हल्की-फुल्की के साथ बाल बाल बच गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार शाम 3:00 बजे के लगभग राबर्ट्सगंज की तरफ से पारसू सामान लदी कंटेनर रांची के लिए जा रही थी कि मारकुंडी पुरानी घाटी दुर्गा मंदिर से कुछ आगे चौथे मोड़ पर अनियंत्रित होकर 100 लगभग खाई में जा गिरी जिसमें सवार चालक व खलासी राहगीरों की मदद से कंटेनर से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
सोनभद्र :: घाटी मेंं कंटेनर पलटने से बाल बाल बचे चालक व खलासी