बगहा(प.च.) :: गांव मे बच्चों को निशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे हैं जो अत्यंत विचारणीय है : नीपु पाठक

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। जय माता दी स्टीट्यूट के संचालक श्री हिमांशु मालवीय द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए सन फ्लावर चेल्ड्रेन्स अकेडमी के संचालक नीपु पाठक ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने हेतु पहुचे तो उन्होंने कहा कि एक सरकारी शिक्षक जो बगहा के बीचो बीच स्थित सरकारी प्रोजेक्ट स्कूल में पदस्थापित है फिर बगहा से 10 किलोमीटर दूर टडवलिया गांव मे बच्चों को निशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे हैं जो अत्यंत विचारणीय है।


बता देें कि बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने हेतु पहुचे तो उनकी नजर एक सरकारी शिक्षक जो बगहा के बीचो बीच स्थित सरकारी प्रोजेक्ट स्कूल में पदस्थापित है फिर बगहा से 10 किलोमीटर दूर टडवलिया गांव मे बच्चों को निशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे हैं जो अत्यंत विचारणीय है। ऐसा केवल एक संस्कारी व्यक्तिव का धनी व्यक्ति कर सकता है क्योंकि धन कमाने की चकाचौंध में लोग अपने गांव को तो दूर अपने रिश्तेदारों को भी नहीं पहचानते। ऐसे परिवेश में हिमांशु मालवीय जी का बगहा शहर से दूर ग्रामीण बच्चों को शिक्षा दीक्षा देना एक शिक्षक के त्याग और तपस्या का जीता जागता प्रमाण है। इन्हीं कारणों से शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। शिक्षक की महानता और पूजा शिक्षक की इन्हीं गुणों के कारण सदियों से होती आई है और आगे भी होती रहेगी। अन्त मे टडवलिया गांव के उन तमाम अभिभावकों और हरिहरनाथ मंदिर के संरक्षक,अध्यक्ष व देखरेख करने वाले भगवान भक्तों का भी बहुत आभार व्यक्त किए लोग अपने गांव को सुंदर सजा कर रखे हैं। आज आप लोगों का सम्मान करते हुए, अपने को गौरवशाली महसूस कर किए। भगवान को बार-बार प्रणाम कि आप जैसे सज्जन लोगों को नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा चंपा और हरिशंकर वृक्ष प्रदान कर सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा है