बेतिया(प.चं.) :: मरीज के मरने पर निजी क्लीनिक पर परिजनों ने किया हंगामा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। खिरिया घाट के समीप संचालित हो रहे' आस्था हॉस्पिटल' मे मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान बानुछापर के निवासी के मरीज के मर जाने से परिजनों ने हल्ला बोल कर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना मिलते हैं बैरिया थानाध्यक्ष श्याम किशोर पंडित घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन डॉक्टर अंजनी कुमार के गिरफ्तारी के लिए परिजन डटे रहे तथा एसपीके बुलाने की मांग करते रहे। वही बैरिया प्रशिक्षु वीडियो सुभाषिनी प्रसाद पूर्व सीईओ अनिल कुमार योगापटटी अंचल के पुलिस निरीक्षक के पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेतिया भेजा गया।


परिजनों का माने तो बानु छापर निवासी मृत सुरेश राम को सोमवार की शाम सांस लेने की बीमारी का इलाज कराने खिरिया घाट का आस्था हॉस्पिटल में ला या था। जहां डॉक्टर ने हेम ग्लोबिन की कमी बताते हुए मोटा रकम क्या मांग करने लगे जो मरीजों द्वारा मुहैया कराया गया तथा देर रात तक मरीज की हालत जानने के लिए परिजन जाना चाहे लेकिन कंपाउंडरो द्वारा मरिज के पास परिजनों को नहीं जाने दिया गया। जब उसकी मौत इलाज होने के दौरान हो गई परिजनों को मरीज ले जाने के लिए बोला गया जब परिजन मरीज के पास गया तो मरीज की मौत हो चुकी थी।