बेतिया(प.चं.) :: शिक्षिका की विदाई एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद  कुशीनगर केसरी बेतिया बिहार। नगर के वार्ड संख्या 19 गंज नंबर दो के राजकीय मध्य इस्लामिया उर्दू विद्यालय की वरीय शिक्षिका सलमा खातून के विदाई समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय सहित सम्मान समारोह किया गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य शम्स जावेद अहमद ने कहा कि वरीय शिक्षिका विद्यालय के प्रति काफी सजग रहती थी। कभी भी विद्यालय में समय से आना एवं विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों के प्रति इनका व्यवहार मधुर एवं मीठे आचरण के रहते थे। इनके समय में विद्यालय के कई कार्यों में प्रगति मिला है। बच्चे भी उनकी शिक्षा से काफी कुछ सीखें एवं उर्दू की तालीम में वरीय शिक्षिका काफी निर्पूण हैं। सभी कार्य उनके समय में अपने समय पर हुआ करती थी। वही विपिन आदर्श मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह निकासी एवं व्यय पदाधिकारी बेतिया प्रखंड पूनम देवी द्वारा सेवानिवृत्त वर्ग शिक्षिका सलमा खातून को अंग वस्त्र देकर सम्मानित रूप से विदाई की गई एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं में नूरजहां बेगम, नगमा बानो, रिजवान तस्लीम, मसरूर जहां, फरहर जबी, नाजिया बेगम, समीना परवीन, मुमताज आलम, पूर्व प्रधान शिक्षिका सुल्ताना बेगम, पूर्व शिक्षिका लैला खातून, सेवानिवृत्त शिक्षिका शबनम साकी एवं पूर्व प्रधानाचार्य सैयद शहाबुद्दीन अहमद ने भी इस मौके पर आकर उनके सम्मान में दो चंद शब्द के विचार व्यक्त कर उनके विदाई समारोह कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।