कुशीनगर :: भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अबैध कब्ज़ा को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपतें हुए अवगत कराये है कि सचिदानंद हॉस्पिटल (ईसाई अस्पताल) कप्तानगंज, कुशीनगर द्वारा सड़क की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण माह अप्रैल 2019 से कराया जा रहा था और इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया गया था उसके बाद उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज ने लोक निर्माण विभाग को एक नोटिस जारी किया कि उक्त निर्माण की जांच कराई जाय और यदि सरकारी जमीन में अवैध निर्माण हो रहा हो तो उसे तत्काल रोककर कार्यवाही किया जाय जिसमे लोक निर्माण विभाग द्वारा एक टीम गठित किया गया और उस टीम ने उक्त अवैध निर्माण जो अस्पताल द्वारा कराया जा रहा था वह सरकारी जमीन में पाया गया मगर आजतक उस अवैध निर्माण को लोक निर्माण विभाग द्वारा खाली नही कराया गया जो यह दर्शाता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों द्वारा जनहित मुद्दे पर कैसे कार्य किया जा रहा है?


इसी सन्दर्भ में यूनियन द्वारा दिनाँक 19 अगस्त 2019 को भी एक ज्ञापन प्रधानमन्त्री और मुख्यमन्त्री से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज को सौपा गया मगर आजतक उक्त अवैध निर्माण को नही हटाया गया जो भूमाफियाओं द्वारा सीधे सीधे योगी सरकार को चुनौती दिया जा रहा है और तहसील प्रशासन के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग भी मौन धारण किये हुए है जो बिल्कुल शासन के मंशा के बिपरीत है| इसी सम्बन्ध में दिनाँक 04 नवम्बर 2019 को एक ज्ञापन पुन: उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज को दिया गया जिसमे माँग किया गया था कि यदि एक सप्ताह के अन्दर उपरोक्त अवैध निर्माण को नही हटवाया गया तो हमारा यूनियन सड़क पर आने के लिये मजबूर होगा उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग, कुशीनगर और तहसील प्रशासन, कप्तानगंज द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है और भूमाफियाओं का वर्चस्व दिन-प्रति-दिन बढ़ता जा रहा है जो एक चिन्ता और चिन्तन का विषय है| आगे श्री सिंह ने बताया है कि अब गन्ना का सीजन चालू होने जा रहा है और कप्तानगंज की चीनी मील जब चलने लगेगी तो बैलगाड़ी, ट्रेक्टर ट्राली से जब गन्ना चीनी मील पर आएगा उस समय सचिदानंद हॉस्पिटल (ईसाई अस्पताल) कप्तानगंज के सामने अवैध निर्माण होने के वजह से सड़क इतना सकरा हो गया है कि वहाँ जाम लगने की नौबत आ सकती है और ऐसे परिस्तिथि में वहाँ कोई दुर्घटना भी हो सकता है| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से माँग किये है कि सचिदानंद हॉस्पिटल (ईसाई अस्पताल) कप्तानगंज, कुशीनगर द्वारा सड़क की सरकारी भूमि पर जो अवैध निर्माण किया गया है उसे जल्द से जल्द हटवाया जाय ताकि जनमानस को जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे| यदि ऐसा नही हुआ तो हमारा यूनियन सड़क पर आने के लिए मजबूर होगा जिसका पूरा श्रेय शासन प्रशासन को जाएगा। इस मौके पर हरि जी, चेतई प्रसाद, राधे प्रसाद, कृष्ण गोपाल चौधरी, भोरिक प्रसाद यादव के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।