कुशीनगर :: कैम्प लगाकर 31 दिसम्बर तक पांच चरणों में किया जाएगा फसल बीमा : चौधरी अरूण कुमार

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। उप कृषि निदेशक, चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि जनपद कुशीनगर के समस्त कृषक से अपेक्षा है कि जिन कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड नही है और वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराना चाहते है, तो मात्र रूपया 667.50 प्रति हे0 गेहूॅ के लिए और रू0 390 प्रति हे0 सरसों के लिए प्रीमियम का कृषक अंश होगा।


जिसके लिए बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद कुशीनगर के सभी विकास खण्डों में 11 नवम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक पांच चरणों में कैम्प लगाया जा रहा है और सहज जन सेवा केन्द्रो से बीमा की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2019 है।