सिवान :: अंधाधुंध फायरिंग कर दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मार की हत्या, पुलिस को दी खुली चुनौती

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। सीवान के नगर थाने के मखदुम सराय गौशुलवरा अरबी कॉलेज के सामने गुरुवार की शाम चार बजे अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है वहीं इस अचानक हुए इस घटनाक्रम में अपराधियों की गोली से एक स्थानिय साइकिल का दुकानदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
वहीं मृत व्यवसायी का नाम मोहम्मद बाबूजान बताया गया है जो जिले के तेलहट्टा बाजार मिरचाई शाह के तकिया निवासी स्वर्गीय मोख्तार मियां का पुत्र बताया जा रहा है। वहीं इस अचानक हुई गोलीबारी में स्थानिय घायल साइकिल सवार जिनका नाम असरफी प्रसाद मखदुम सराय निवासी स्वर्गीय गनेश प्रसाद का पुत बताया गया है।
प्राप्त खबरों के मुताबिक मोहम्मद बाबूजान मिया की शहर के तेलहट्टा बाजार में अपनी एक हार्डवेयर की दुकान है और इसके अलावे वह प्रोपर्टी डीलर जमीन से जुड़े भी काम करते थे। वहीं इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि के किसी ने फोन कर बाबूजान को बुलाया और बाबूजान अपने मोहल्ले के ही एक रईस नामक युवक के साथ बाइक से मखदुम सराय मोड़ की ओर निकल पड़ा।
जहां कुछ लोगों ने बताया कि सैनिक स्कूल के समीप ही अपराधियों ने मोहम्मद बाबूजान को मारना चाहा लेकिन वो लोग सफल नहीं हो सके और अपराधियों से हाथापाई कर वहां से पैदल ही भाग निकले मोहम्मद बाबूजान लेकिन अपराधियों ने मोहम्मद बाबूजान का पीछा कर गौशुलवरा अरबी कॉलेज के गेट के पास अंधाधूंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जहां पहली गोली स्थानिय साइकिल दुकानदार को लगी और उसके बाद दूसरी गोली मोहम्मद बाबूजान के सर में लगी। वहीं गोली लगने के बाद मोहम्मद बाबूजान वह गिर पड़े और स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में उठाकर सिवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं प्राप्त खबरों के मुताबिक मोहम्मद बाबूजान मियां के साथ गए रईस मियां का अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है कि वह कहां पर है और गंभीर रूप से घायल साइकिल दुकानदार का सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और घटना के संबंध में स्थानीय लोग कुछ भी बताने से परहेज़ कर रहे हैं वहीं गोली मारने वाले सभी अपराधी पैदल थे या बाइक से इस बात की भी सही जानकारी रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। बहरहाल पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही घटना के रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image