विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, वाल्मिकीनगर प.च., बिहार। बस में 34 यात्री यात्रा कर रहे थे. हादसे में बारे में बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बस संकोशी नदी में पलटी है. शुरूआत जांच में नेपाल के अधिकारियों ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि बस काडमांडू से मागा देउराली जा रही थी। इस दौरान ही संकोशी नदी के पास हादसा हो गया। घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। अभी घायलों की सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। हादसे के बाद इस रूट पर यातायात बंद कर दिया गया है।