बगहा(प.च.) :: फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची केरई की टीम, टूर्नामेंट का फाइनल मैच ०१ जनवरी को खेला जाएगा

विजय कुमार शर्मा बगहा प.च. बिहार। बगहा दो प्रखंड के जय दुखहरन बाबा कदमहवा खेल मैदान पर खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान आज सेमिफाइनल का मुकाबला मदरहनी बनाम केरई के बीच खेला गया। टाॅस रेफरी विनोद उरांव ने उछाला जिसको केरई टीम के कप्तान श्याम उरांव ने जितते ही कोट चुनने का निर्णय लिया। काफी पुराने खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों टीमों के बीच कडा संघर्ष देखने को मिला। स्कोर करने की प्रयास तो दोनों टीमों द्वारा बार-बार किया जाता रहा मगर खेल के पहले हाफ में एक दुसरे पर गोल करने में असफल रही। खेल का पहला हाफ बराबरी पर समाप्त हुआ।
वही दुसरे हाफ की खेल में भी दोनों टीमें एक दूसरे पर गोल करने हेतु कई बार प्रयास की मगर बढत बनाने में असफल रही। हालांकि मदरहनी टीम को खेल के दौरान एक पेनाल्टी कीक का अवसर जरूर मिला था लेकिन टीम उसका भी लाभ नहीं उठा सकी और बिना परिणाम के ही निर्धारित समय की समाप्ति हुई। रेफरी ने 5-5 मिनट का गोल्डेन चाॅस दिया। खेल के अंतिम सत्र में केरई टीम को एक कार्नर कीक का मौका मिला और बिना कोई गलती किए केरई के किकर द्वारा गोल कर इस मैच को 1-0 से जितते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
खेल में हरफनमौला प्रदर्शन कर अपने टीम को मात्र एक गोल कर जीत दिलाने वाले केरई टीम के खिलाड़ी लालबाबू उरांव को को मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड उपस्थित पंचायत के उप मुखिया सुरेन्द्र उरांव के द्वारा दिया गया। वही सेमिफाइनल का दुसरा मुकाबला भितहा बनाम घोडिया के बीच होनी थी मगर समयाभाव के कारण इस मैच का निर्णय नहीं निकल सका जिसको कल शुरुआत में ही कराया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच वर्षान्त के शुभ अवसर पर कल इसी खेल मैदान में निर्धारित समय 12:30 बजे अपराह्न से खेला जाएगा।
मैच में रेफरी व उद्घोषक के दायित्वों का निर्वहन विनोद उरांव, मोहनलाल राम, मधुरेन्र्द कुमार पांडेय, व आशिष उरांव, द्वारा किया गया। मौके पर पंचायत बैरागी सोनबरसा मुखिया गोरखनाथ उरांव, उप मुखिया सुरेन्द्र उरांव, सरपंच सुरेश मुण्डा, रंजीत उरांव, मंजीत उरांव के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष दर्शक तथा खिलाडी मौजूद रहे।