बेतिया(प.चं.) :: केआर उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। नगर के छात्र-छात्राओं के प्रसिद्ध विद्यालयों में केआर उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया में दिनांक 15 दिसंबर 2019 (रविवार) के दिन 92 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य अतिथि संजय कुमार आईपीएस,आईजी, एसएसबी, पटना। फियर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शशि भूषण ठाकुर, इंस्पेक्टर सचिव, बेतिया नगर थाना रहे। खेलकूद कार्यक्रम विद्यालय के सचिव एवं प्रधानाध्यापक के तत्वाधान में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।इस विद्यालय के खेलकूद शिक्षक रवि रंजन यादव तथा विक्टर अंतुनी ने इस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन का समारोह एवं संचालन किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न दलों एवं वर्गों में निम्नलिखित प्रतिभागी व्यक्तिगत चैंपियन रहे। सीनियर बालक वर्ग से राजा कुमार, अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, सीनियर बालिका वर्ग से सानिया कुमारी, रोशनी कुमारी, इंटर बालक वर्ग से गोविंद कुमार, आदित्य राज, इंटर बालिका वर्ग से सुरभि कुमारी आदि रही। इस प्रतियोगिता में ट्रैक जज के रूप में चेतना झा पीईटी संत तेरेसा, श्याम कुमार पीईटी जनता उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिकटा, राकेश रेमी पीईटी संत जेवियर्स उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बेतिया तथा राजीव कुमार यादव पीईटी संत जोसेफ स्कूल, बेतिया आदि सम्मिलित रहें। ट्रैक इंचार्ज के रूप में राहुल कुमार यादव, प्रितम कुमार, ब्रदर अगस्तिन मुरमु एवं ब्रदर विश्वजीत कुमार शामिल रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में लाल दल 257 अंकों के साथ प्रथम, हरा दल 256 अंकों के साथ द्वितीय, ब्लू दल 218 अंकों के साथ तृतीय, एवं चौथे स्थान पर 193 अंकों के साथ पीला दल घोषित रहा। वहीं इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं के साथ शिक्षक- शिक्षिका आदि विशेष सहयोग से एवं विभिन्न रचनात्मक तरीकों से इस प्रतियोगिता में शामिल हुए, व इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में छात्र सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।