मिली जानकारी के मुताबिक महाराजगंज जनपद एवं कसया सीओ सर्किल से ३ किलोमीटर के दूरी पर रहने वाले क्षेत्राधिकारी स्थानीय लोगोंं पर धौस दिखाते थे। आये हुए पीड़ितों को तरह-तरह का प्रलोभन दिखा कर अपने मोहजाल में फसाने का भी प्रयास करते थे। यह प्रकरण उस समय प्रकाश में आया जब महिला कुछ लोगोंं को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने एडिशनल एसपी से जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया और १६/१२ की शाम एडिशनल एसपी के जांच के बाद एसपी ने कसया थाने में महिला के तहरीर पर मुअस 719 /19 की धारा 354 ,506 आईपी सी के तहत सीओ कसया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कुशीनगर :: आखिर 15 दिनोंं के बाद क्षेत्राधिकारी कसया पर छेड़खानी का दर्ज हुआ मुकदमा