कुशीनगर :: अंबुजा क्रिकेट प्रतियोगिता स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल स्मारक के तीसरे दिन, नोएडा को हराकर पडरौना सेमी फाइनल में

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, पडरौना, कुशीनगर। यूएनपीजी कालेज के खेल मैदान में चल रहे स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को ग्रुप ए का दूसरा मैच मेजबान टीम पडरौना और नोएडा के बीच खेला गया। इसमें पडरौना ने छह विकेट से नोएडा को हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पडरौना के खिलाड़ी दिग्विजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सुबह नोएडा के कप्तान अनुराग ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में नोएडा की शुरुआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाजो ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए महज 10 ओवर में 86 रन बनाए। इसके बाद जब नोएडा के विकेट गिरने लगा तो कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। पंकज और दीपांशु ने साझेदारी कर सम्मानजनक स्कोर पर टीम को पहुंचाया। 25वें ओवर की गेंदबाजी में नोएडा की टीम 147 रन के स्कोर पर आलआउट हो गयी। इसमें दीपांशु ने 42, पंकज ने 31, उमेश ने 20 और सूरजभान ने 13 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़ा को पार नहीं कर सका। पडरौना की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज ने तीन, दिग्विजय, सुजीत और किशन ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पडरौना टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। दिग्विजय और चंदन के 86 रनों की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम जीत के करीब पहुंच। लेकिन चंदन के विकेट गिरने के बाद आये दो बल्लेबाज भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में खेलने आये बल्लेबाजों ने टीम को छह विकेट शेष रहते ही जीत दिला दी। इसमें पडरौना के खिलाड़ी दिग्विजय ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन, चंदन ने 21 गेंद में 14 रन, कृष्णा 15 गेंद में 22 रन, राहुल ने 16 गेंद में 11 रन का योगदान दिया। नोएडा की तरफ से गेंदबाजी कर रहे सूरजभान ने तीन, शिवराज ने एक विकेट हासिल किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पडरौना के दिग्विजय को 69 रन और दो विकेट के लिये मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर लिंकन सिंह और पवन सिंह रहे। कमेंट्री प्रिंस तिवारी और अभिनव पाठक ने की। स्कोरर अभिषेक गैरी ने किया।
इससे पूर्व खेल का शुभारंभ अतिथि विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, डॉ अरुण कुमार गौतम, पीसीएस ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण गुंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मधुबनी मन्नू सिंह चंदेल, पूर्व प्रधान ऋषिकेश मिश्रा, नीरज सिंह बिट्टू, पाली चौरसिया, सतीश साहा, अजय साहा, अभय सिंह, मनीष गुप्ता, समशेर मल्ल, सज्जाद अली, धीरज पाठक, मुन्ना अली, जितेंद्र साहा, आजाद अली आदि मौजूद रहे।