विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। भारत नेपाल सीमा के सिधवलिया गांव के पास से 62 किलो गाँजा के साथ चार तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार, जप्त गांजा और तस्कर को अग्रतर करवाई के लिए एसएसबी ने नार्कोटिक्स विभाग को सौंपा। गिरफ्तार तस्कर में तीन मोतिहारी जिले का वही एक नेपाल के है निवासी। जप्त गांजा की कीमत करीब 18 लाख 60 हजार रुपया बताया गया।
पटना :: 62 किलो गाँजा के साथ चार तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार