पटना :: बिहार कैडर के ADG स्तर के 4 बड़े IPS अधिकारी जनवरी महीने में जाएंगे ट्रेनिंग पर, नोटिफिकेशन जारी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, पटना। बिहार कैडर के 4 बड़े आईपीएस अधिकारी जनवरी महीने में ट्रेनिंग पर जाएंगे। वर्तमान में ये सभी आईपीएस अधिकारी बिहार पुलिस में एडीजी रैंक पर हैं। होम डिपार्टमेंट की तरफ से मंगलवार की शाम एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार लिस्ट में पहला नाम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी भृगु श्रीनिवासन का है जो वर्तमान में एडीजी हैं और राजगीर में स्थित बिहार पुलिस एकैडमी के डायरेक्टर हैं. दूसरा नाम 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा का है। वर्तमान में ये निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एडीजी हैं। तीसरा नाम एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार का है। ये 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. लिस्ट में आखिरी नाम 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी व सिविल डिफेंस की जिम्मेवारी संभाल रहे एडीजी कुंदन कृष्णन का है। हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकैडमी में इन सभी को मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज—5 में शामिल होना है। ये ट्रेनिंग 6 जनवरी से शुरू होगी और 17 जनवरी तक चलेगी। ट्रेनिंग के दौरान आईपीएस भृगु श्रीनिवासन की जिम्मेवारी को एडीजी अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर संभालेंगे। जबकि एडीजी सुनील कुमार झा की जिम्मेवारी को एडीजी निर्मल कुमार आजाद, एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार की जिम्मेवारी को एडीजी अमित कुमार संभालेंगे। वहीं एडीजी कुंदन कृष्ण की जिम्मेवारी को आंतरिक व्यवस्था के तहत चलाया जाएगा।