सोनभद्र :: बालू लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर बाल बाल बचा

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर के सिरसोती बाईपास रोड पर बुधवार को बालू लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक बाल-बाल बच गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से बालू लेकर उत्तर प्रदेश के रावटसगंज की ओर जा रहा था। हाईवा से चालक कमलेश कुमार बाल-बाल बच गया। बता दें कि बाईपास सड़क खराब होने के कारण से कोई भी गाड़ी कभी भी दुर्घटना घट सकती है। लोग अपने बच्चों को विद्यालय पहुचाने में भी डरते है। सड़क खराब होने के कारण यहाँ के ग्रामीण जनता गाड़ी की आवाजाही से धूल उड़ते रहते है औऱ जनता परेशान होती रहती है। ग्रामीणों ने कई बार विधायक व एनटीपीसी प्रबंधन से भी बनवाने की गुहार लगाई लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। मजबूरन लोग थक हार कर हड़ताल भी कर चुके हैं लेकिन उस सड़क को बनवाने के लिए किसी भी जिम्मेदार के कान पर जूं तक भी नहीं रेंगता नजर आ रहा है। यहां तक कि इस सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जाता है ताकि आम जनता को धूल से राहत मिल सके। यहां तक उत्तर प्रदेश सरकार एनटीपीसी की सड़क से भी टैक्स वसूलने में मस्त है। जिससे धड़ल्ले से रात दिन सैकड़ों बालू लदा ट्रक, हाइवा की ओवरलोड का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।