बगहा(प.च.) :: पिकप चालक द्वारा हाथा पाई के साथ धक्का मुक्की देने से सड़क पर गिरा युवक की सर में गाम्भीर चोट आनेे से हुई मौत, पीकप चालक फरार

विजय कुमार शर्मा, बगहा प.च. बिहार। एनएच 227 मुख्य मार्ग बगहा बेतिया के छोटकी पट्टी पिपरिया के बीच में मृत युवक की जेब से एयर फोन मोटर साईकिल की चावी तथा माचिस की डिब्बी मिली है पर कोई पंजीकृत कागजात बरामद नही हुआ। लोगों ने बगहा थाना के को सूचना दिया तथा अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही बगहा थाना प्रभारी भगत लाल मंडल अनुमंडलिय अस्पताल बगहा आकर बताया कि मृत युवक की पहचान कर ली गई है। इसकी जेब से इसका ड्राविंग लाईसेंस मिला है जिसके आधार पर इस मृत युवक की पहचान मुकेश सिंह/थाना पिपरा/घर पिपरा जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहारी है।
थानाध्याक्ष के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया है कि मृत युवक मुकेश सिंह के पीकप मे पीछे से आ रहे पीकप ने ठोकर मारी जिसे मुकेश सिह अपनी गाड़ी से उतरकर पिकप चालक को पकड़ने का प्रयास किया जिसपर ठोकर मारने वाले पीकप चालक ने मृत मुकेश सिंह को जोर से धक्का मार दिया जिसके कारण मुकेश सिंह सड़क पर गिर गया सीर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहाँ मुकेश सिंह को देख पिकप चालक फरार हो गया और प्रत्यक्षदर्शी मृत मुकेश सिंह की विडियो बनाने लगे।


मौके पहुंचे बगहा थानाध्यक्ष ने ही अटो चालक को रोक कर शव को अनमंडलिय अस्पताल भेज दिया। जहां जाँच के बाद चिकित्सा प्रभारी ने मुकेश सिंह को मृत बताया।बगहा थाना प्रभारी के अनुसार मृत युवक के परिजनों को खबर दे दी गई है ।और धक्का मार कर भागने वाली चौतरवा थाना द्वारा पकड ली गई है।