विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। देर शाम से हो रही पूरे बिहार में बारिश के कारण ठंड में जनजीवन हुवा अस्तब्यस्त सड़क पर दो पहिया वाहन न के बराबर दिख रहे बारिश से बचने के लिए लोग छाता व रेनकोट का ले रहे सहारा मौसम विभाग की चेतवानी अगले 24 घंटे ऐसा ही बना रहेगा मौसम बिहार में कई जगहों पर गरज चमक के साथ ओले पड़ने की सम्भवना बारिश व ओलो के कारण सरसो व आलू की फसल को हो सकता है नुकसान गेंहू की फसल के लिए वरदान साबित हो रहा बारिश।
बगहा(प.चं.) :: मौसम का बदला मिजाज लोगो के लिए ठंड में समस्या से जनजीवन अस्तब्यस्त