बेतिया(प.चं.) :: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में प्रधान डाकघर के पत्रों पर मुहर लगाकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु किया गया प्रचार प्रसार

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया जिला अंतर्गत जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के समर्थन में आगामी 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु पूरे बिहार में 11:30 बजे से 12:00 बजे तक किया जाना है। इस आयोजन की शुरुआत को सफलतापूर्वक बेतिया के प्रधान डाकघर से जिला उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने सभी पत्रों पर मुहर लगाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया। वहीं उन्होंने कहां कि इस पत्र के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किए जाने व मानव श्रृंखला कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने पंचायतों, प्रखंड में कई प्रकार के माध्यमों से प्रचार प्रसार करें। ताकि बिहार सरकार की सफल अभियान को हम ज्यादा से ज्यादा सार्थक बना सके व अपनी पूर्ण भागीदारी इसमें निभा सके। वहीं उप विकास आयुक्त ने प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक सहित डाक कर्मी, सभी डाक पाल को भी धन्यवाद किया कि आप पत्र के माध्यम से विभिन्न जगहों पर लोगों के बीच इस मानव श्रृंखला का संदेश पहुंचा रहे हैं। जिससे बिहार सरकार की यह मानव श्रृंखला अभियान एक सफल अभियान के तहत पूर्ण होगी। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के साथ ही साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार एवं राज्य साधन सेवी मेरी एडलीन भी मौके पर इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।