बेतिया(प.चं.) :: सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत महादलित बस्ती में नगर सभापति ने किया खिचड़ी भोज का कार्यक्रम

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत खिचड़ी भोज का कार्यक्रम चउड़िया माई स्थान छावनी पर भोज का आयोजन किया गया, इसकी शुरुआत छावनी मोहल्ले की महिला महादलित बस्ती में नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा महादलित बस्ती में क्षाटन भी की गई, इस मौके पर नगर परिषद सभापति व भाजपा नेत्री ने कहा कि सनातन धर्म की बुनियादी स्वभाव व सद्भावना पर आधारित है हमारे पूर्वजों ने कर्म और सामाजिक जिम्मेदारी पर आधारित सामाजिक वर्गीकरण किया था, जहां किसी को भी श्रेष्ठ या किसी को छोटा नहीं बताया गया है, हम हर साल मकर संक्रांति के आयोजन में महत्वपूर्ण माना गया है।आज मकर संक्रांति के मौके पर भी सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत क्षाटन से प्राप्त से समाज के हर वर्ग जाति, धर्म के लोगों को शामिल कर भोज का आयोजन किया गया है, आयोजन में इंदिरा पोद्दार, कमल अरोड़ा, आशा कायान, मोना पोद्दार,यमुना प्रधान, सुमन सिकारिया ,रानी छपरिया, सम्मिलित रही, साथ में विश्व हिंदू परिषद के विनय कुमार, दीपक वर्मा ,श्याम, राम चंद्र चौबे, नीरज सोनी ,जितेंद्र श्रीवास्तव, रमन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, राजू हिंदू,सुभाष साह का महत्वपूर्ण योगदान रहा,अरुण कुमार वार्ड पार्षद ,रामायणजी ,श्याम बाबू,चंद्रशेखर जी ने योगदान दिया, साथ ही वार्ड पार्षदपुत्र दिनेश कुमार, पार्षद विनोद ,मधु देवी, विनोद राफेल ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।