बेतिया(प.चं.) :: सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना विद्यालय में इनरव्हील क्लब के सौजन्य से हुई

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना, इनरव्हील क्लब के द्वारा की गई ,इसकी अध्यक्ष इंदिरा पोद्दार ने की, इसके साथ ही सदस्य ,मीना टोदी ने बताया कि विद्यालय के छात्राओं को महावारी के दिनों में सेनेटरी पैड का उपयोग करने की आवश्यक बताते हुए कहा कि इसके उपयोग से वे स्वस्थ रहेंगे, किसी भी प्रकार की इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहेगा।


सदस्य वीणा चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण में विद्यालय की 500 सैनिटरी पैड्स दिए गए हैं ताकि उन्हें सेनेटरी पैड के लिए दुकानों का चक्कर नहीं लगाना पड़े ,वह अब विद्यालय सही से प्राप्त कर सकती हैं ,इसीलिए इस विद्यालय में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है।
इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष ,इंदिरा पोद्दार ने जानकारी दी के छात्राओं के मांग के अनुरूप समय-समय पर इनरव्हील कबल के द्वारा उसकी पूर्ति की जाएगी इस दौरान इनरव्हील की सदस्य ,तरा - सोमानी रंजना गोयल, पुष्प रेनू सिन्हा, सिम्मी गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे। इन लोगों ने आगे बताया कि आधी आबादी के स्वस्थ रहने से ही परिवार व समाज के स्वस्थ रहने की कल्पना की जा सकती है क्योंकि आधी आबादी के बूते ही एक परिवार के साथ-साथ राज्य और देश की विकसित होने की बात कही जा सकती है, इस कलब के द्वारा सेनेटरी पैड बैंक का विद्यालय में खोलना छात्राओं के लिए एक अच्छी पहल है, इससे सेनेटरी पैड बैंक खोलने की मांग कई महीनों विद्यालय परिवार से की जा रही थी।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में