शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना, इनरव्हील क्लब के द्वारा की गई ,इसकी अध्यक्ष इंदिरा पोद्दार ने की, इसके साथ ही सदस्य ,मीना टोदी ने बताया कि विद्यालय के छात्राओं को महावारी के दिनों में सेनेटरी पैड का उपयोग करने की आवश्यक बताते हुए कहा कि इसके उपयोग से वे स्वस्थ रहेंगे, किसी भी प्रकार की इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहेगा।
सदस्य वीणा चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण में विद्यालय की 500 सैनिटरी पैड्स दिए गए हैं ताकि उन्हें सेनेटरी पैड के लिए दुकानों का चक्कर नहीं लगाना पड़े ,वह अब विद्यालय सही से प्राप्त कर सकती हैं ,इसीलिए इस विद्यालय में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है।
इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष ,इंदिरा पोद्दार ने जानकारी दी के छात्राओं के मांग के अनुरूप समय-समय पर इनरव्हील कबल के द्वारा उसकी पूर्ति की जाएगी इस दौरान इनरव्हील की सदस्य ,तरा - सोमानी रंजना गोयल, पुष्प रेनू सिन्हा, सिम्मी गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे। इन लोगों ने आगे बताया कि आधी आबादी के स्वस्थ रहने से ही परिवार व समाज के स्वस्थ रहने की कल्पना की जा सकती है क्योंकि आधी आबादी के बूते ही एक परिवार के साथ-साथ राज्य और देश की विकसित होने की बात कही जा सकती है, इस कलब के द्वारा सेनेटरी पैड बैंक का विद्यालय में खोलना छात्राओं के लिए एक अच्छी पहल है, इससे सेनेटरी पैड बैंक खोलने की मांग कई महीनों विद्यालय परिवार से की जा रही थी।