बेतिया(प.चं.) :: स्वास्थ्य विभाग में चलाया अभियान, घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों का किया पहचान

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के लिए एक अभियान चलाया है, जिसके माध्यम से कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करके उसकी सूची बनाने का कार्यक्रम चल रहा है।


इस संबंध में सिविल सर्जन बेतिया ,डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों को पहचान के लिए विभाग में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया है, जिसके आलोक में जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है, निर्देश में कहा गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के राजस्व गांव का पहचान कर वहां के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाए ताकि कुष्ठ रोगियों की पहचान हो सके, जांच के दौरान अगर इस प्रकार से रोग ग्रसित रोगियों की पहचान होने पर उन्हें तत्काल विभाग द्वारा दवा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, बेवरा के साथ विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।कुष्ठ रोगियों की पहचान करके उनको उचित दवा- इलाज करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बनती है,ताकि कोई भी कुष्ठ रोगी को दवा इलाज के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। कुष्ठ रोगियों का इलाज करके इस जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image