नालंदा(बिहार) :: ज्वेलरी के दुकान का शटर तोड़कर नगदी समेत 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी

विजय कुमार शर्मा बिहार नालंदा(१४ जनवरी)। एक बार फिर सक्रिय बदमाशों ने शहर के अति व्यस्ततम इलाके में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे पुलिस गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। घटना बिहार थाना इलाके के चौक बाजार घटी है। जहां जन्नत ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने 5 लाख नगदी समेत करीब 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात को चुरा लिया। दुकान के संचालक मोहम्मद सोनू ने बताया कि सोमवार की रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। मगलवार की सुबह जब उनका भाई दुकान खोलने आया तो चोरी की इस वारदात का पता चल सका। शहर के पॉश इलाके में चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यवसायियों में भय का माहौल देखा जा रहा है और पुलिस गश्ती में डंडीमारी की बात कह रहे है।हालांकि चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दुकानदार द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कब तक पुलिस बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
बेतिया(प.चं.) :: न्यायालय कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का किया गया वितरण
Image
सोनभद्र :: दूसरी बार सी आई.एस.एफ रिहंद ने गरीबो में किया अनाज वितरण
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(प.चं.) :: उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ से मांंगा स्पष्टीकरण