पटना :: बिहार में कानून का राज स्थापित रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता : राज्यपाल

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। बिहार में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया। यहां राज्‍यपाल फागू चौहान ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान गांधी मैदान में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के बीच बिहार के विकास की झांकी दिखी. इस अवसर पर राज्यपाल ने अपना संक्षिप्त संबोधन भि दिया जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है


राज्यपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोक शिकायत निवारण में भी बेहतर काम हो रहा है। बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में भी तेजी से कई काम किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बेहतरीन काम हो रहा है। उन्होंने कहा देश में बिहार का एक व्यंजन हर थाली में हो इसके लिए फसल उत्पादन के लिए नई तकनीक के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. बिहार में वर्तमान में 5000 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन हो रहा है. हर घर नल का जल और हर गली नाली का निर्माण इसे वर्ष पूरे कर लिए जाएंगे। फागू चौहान ने बताया कि  सूबे में 11 मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं। देशी शराब और ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों के जीविकोपार्जन की व्यवस्था की गई है। अल्पसंख्यकों के लिए राज्य सरकार के कई कार्यक्रम चल रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि PM आवास योजना में जिनका नाम छूट गया था उन्हें मुख्यमंत्री ग्राम आवास योजना का लाभ मिलेगा। आपदा पीड़ितों के मदद के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बिहार ने बाढ़ और सूखे से जूझ रहे 38 हज़ार से ज्यादा परिवारों को सहायता दी गयी. 4 लाख किसानों को 205.32 करोड़ की अनुदान राशि दी गई. बिहार जलवायु परिवर्तन से ग्रसित हो रहा है इसलिए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली अभियान शुरू किया गया.


राज्यपाल के संबोधन के बाद गांधी मैदान में कई झांकियां निकाली गईं जो बिहार के उत्तरोत्तर विकास की कहानी कह रही थीं. पहली झांकी नगर विकास विभाग की थी जबकि दूसरी जीविका की, तीसरी झांकी उद्योग विभाग की और चौथी झांकी मद्य निषेध विभाग की थी. इसका शीर्षक था नशामुक्त बिहार खुश हाल परिवार.पांचवी झांकी परिवहन विभाग की थी जबकि छठी झांकी महिला विकास निगम की. वहीं सातवीं झांकी कृषि विभाग की और आठवीं झांकी बिहार शिक्षा परियोजना की थी. नौंवी झांकी स्वास्थ्य विभाग की थी जिसमें ये बताया गया था कि PMCH का अपग्रेडेशन कैसे हो रहा है।