रामगढ़वा :: मानव श्रृंखला में अधिकाधिक भागीदारी हेतु बीडीओ ने की बैठक

विजय कुमार शर्मा बिहार, रामगढ़वा। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के लिए रामगढ़वा में 20 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनेगी। इसके लिए गुरुवार को रामगढ़वा बी डी ओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय स्थित गणेश महावीर उच्च विद्यालय में आंगनबाड़ी सेविका,आशा,वार्ड सदस्यों,जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान बीडीओ राकेश कुमार ने सभी लोगो से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।मानव श्रृंखला में आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं से से एक एक लोगो को शामिल कराने की अपील की । बीडीओ ने उपस्थित लोगों से कहा कि रामगढ़वा में हिंदुस्तान लाइन होटल से लेकर भैंसड़ा पुल तक मानव श्रृंखला बनाने की बात कही ।बीडीओ ने बताया मानव श्रृंखला को लेकर रामगढ़वा प्रखण्ड को 12 जोन व 24 सेक्टर में बांटा गया है।बी डी ओ राकेश कुमार ने कहा कि यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली के साथ साथ दहेज अधिनियम, नशामुक्ति अभियान को लेकरहै ।इस लिए आप सभी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी पप्पू कुमार ने कहा कि रामगढ़वा में इस श्रृंखला को ब्यापक बना कर बिहार सरकार की शराबबंदी,बालविवाह पर रोक व जलजीवन हरियाली कार्यक्रम को ब्यापक प्रचार करे ,ताकि अभियान सफल हो सके ।बैठक के अंत मे बीडीओ के नेतृत्व में मॉक ड्रिल भी किया।बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रहस्त,तान्या गुप्ता,अंजू देवी,रंजना देवी,सुनीता देवी,बबिता देवी,पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंह,प्रमोद राम,मौजूद थे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image