समस्तीपुर :: जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां अपराधियों ने एक डीलर कर्मी की गोलीमार कर हत्या कर दी है. घटना हसनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने डीलर कर्मी को दो गोली मारी है.खबर के मुताबिक, मृतक जिले के बेलाही पंचायत कर रहनेवाला था. वह घर से कहीं जा रहा था इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मारी है. अपराधी बाइक पर सवार थे. उन्होंने डीलर कर्मी को पीछा करके रोका और बाइक से उतार कर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही कर्मी की मौत हो गयी। वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हसनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया।
समस्तीपुर :: राशन डीलर की हत्या, अपराधियों ने मारी दो गोली