बेतिया :: दमनात्मक कारवाई के खिलाफ हड़ताल में शामिल हुए टीईटी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया, बिहार। समान काम समान वेतन , सेवाशर्त , पुरानी पेंशन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को दबाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे दमनात्मक कारवाई के विरोध में एवं शिक्षक आंदोलन में एकजुटता के लिए जिले भर के टीईटी शिक्षक 27 फरवरी के बदले 20 फरवरी से ही हड़ताल में शामिल हो गए और अपनी पूरी शक्ति के साथ हड़ताल सह पूर्ण तालाबंदी को सफल बनाते हुए इस तानाशाह सरकार की ईंट से ईंट बजाने का कार्य करेंगे।उक्त बातें टीईटी-एसटीईटी ऊत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज एवं जिला संयोजक उपेन्द्र कुमार ने गुरुवार को जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।


वहीं जिला प्रवक्ता दीपक कुमार बरनवाल ने कहा कि टीईटी शिक्षक अपनी शर्तों पर हड़ताल में शामिल होंगे एवं जो भी शिक्षक वीक्षण कार्य कर रहे है वो वीक्षण कार्य से विरमित होने के उपरांत हड़ताल में शामिल होंगे और अपने हक की लड़ाई को पूरी मज़बूती से लड़ेंगे। मौके पर रविन्द्र कुमार सिंह , अविनाश कुमार , राजीव रंजन शास्त्री ,राजेश्वर प्रसाद , राजन कुमार पटेल , राजन कुमार , प्रवीण पाठक सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(प.चं.) :: उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ से मांंगा स्पष्टीकरण
बेतिया(प.चं.) :: न्यायालय कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का किया गया वितरण
Image
बेतिया(प.चं.) :: बिजली बिल अब घर बैठे मोबाइल वैन के माध्यम से होगा जमा : सहायक विद्युत अभियंता