शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर एनएच 727 जोगिया टोला में अवस्थित तिवारी खाद व सीमेंट छठ की दुकान से चोरों ने 45 क्विंटल छठ की चोरी कर ली है जिसकी लागत 2 लाख बताई गई है। जोगिया टोला निवासी दुकान मालिक अजय कुमार तिवारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रभारी पीके सामर्थ ने बताया कि दुकान मालिक अजय के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छड़ की बरामदगी का प्रयास तेज कर दिया गया है। प्राथमिकी में दुकान मालिक अजय कुमार तिवारी रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे, दुकान में बने सीट के नीचे करीब 10 टन छड़ रखा गया था, जिसमें से 45 क्विंटल छड़ की चोरी कर ली गई, जिसका कीमत ₹2 लाख आंका गया है।