बेतिया(प.चं.) :: जिले के पौश मशीन से खाद्यान्न वितरण सेवन 79.0 5 प्रतिशत : डीएसओ

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बेतिया(प.चं.)। अब बिना पौश मशीन का खाद्यन का वितरण संभव नहीं। इससे पारदर्शिता आएगी और संबंधित लाभार्थी को इसका लाभ ही मिल पाएगा। इस पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कड़ी नजर बनाए रखें ताकि संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार को होने वाली समस्याओं को त्वरित निष्पादन कर इस योजना को सफल बनाएं क्योंकि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।


उक्त बातें अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में पौश मशीन द्वारा वितरण किया जा रहा है खाद्यान्न के समीक्षा बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कही। आगे श्री राय ने कहा कि हर हाल में पोस मशीन से ही खदान का वितरण किया जाएगा जिले का पौश मशीन का वितरण सेवन 79.05 परसेंट हुआ है। इस मौके पर संजय कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नौतन ,रजनीश कुमार झा बैरिया,अभय कुमार योगापटटी,मुकेश कुमार सदर ,नितेश कुमार मझौलिया,रामलाल पासवान लौरिया ,सुशील प्रसाद सिंह सिकटा,राजीव रंजन भितहा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन