बेतिया(प.चं.) :: कपड़ा व्यवसाई ने ग्राहक को ही 5 लाख का चुना लगाया, मामला पहुंचा थाने

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के तीन लालटेन चौक के एक कपड़ा व्यवसाई, दीपक कुमार उदयपुरिया ने अपने ग्राहक को ही ₹4 लाख 80 हजार का चूना लगा दिया। राधा श्री कपड़ा दुकान के मालिक दीपक को उनके ग्राहक से मित्र बने प्रभाकर कुमार राय ने मामले को लेकर नगर थाने में अर्जी दाखिल की है।


पीड़ित प्रभाकर का कहना है कि व्यवसाय बढ़ाने के लिए दीपक ने उसे ₹5 लाख मार्च 2018 के बाद चार किस्तों में लिया था , इन पैसों को जून 2019तक लौटने का वादा कपड़ा व्यवसाई दीपक ने दिया था, समय पूरा होने पर जब प्रभाकर ने अपने पैसे की मांग की तो दीपक आजकल कर टालता रहा, फिर भी उसने ₹20000 लौट आया। इसके बावजूद उसने 4 लाख 80हजार का चेक दिया, मगर खाते में राशि नहीं रहने के कारण चेक बाउंस हो गया, इस पर प्रभाकर में लीगल नोटिस दीपक को भेजा ,वह भी रिसीव नहीं हुआ, पता करने पर पता चला कि दीपक अपनी पूरे परिवार को लेकर सीतामढ़ी में अपने बहनोई के घर रह रहा है। प्रभाकर ने बताया है कि फोन पर संपर्क करने पर बातचीत से ऐसा प्रतीत होता है पैसा लौटाने के मूड में नहीं है।