भागलपुर :: एनआरसी, सीएए व एनपीआर के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाए सरकार

शविजय कुमार शर्मा, बिहार, भागलपुर। देश बचाओ, संविधान बचाओ समिति द्वारा पुरैनी में आयोजित एनआरसी, सीएए व एनपीआर विरोधी सभा को संबोधित कर रहे जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और कम्युनिस्ट नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि असम में एनआरसी लागू हुआ तो यहां पर 19 लाख लोग नागरिकता की सूची से बाहर हो गये, जिनमें करीब 15 लाख गैर मुसलमान हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के करीब 100 से अधिक संगठनों ने मिलकर देश बचाओ, संविधान बचाओ समिति का गठन किया है। इसी समिति के तहत एनआरसी, सीएए व एनपीआर के विरोध में गांधी के शहादत दिवस यानी 30 जनवरी को जागरूकता सभा के आयोजन की शृंखला शुरू हुई, जो कि 28 फरवरी को गांधी मैदान पटना में जाकर समाप्त होगी।
इस दौरान हमारा नारा, ‘हमारा देश हमारा संविधान, बापू धाम से गांधी मैदान’ है। 28 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा में इस बिहार सरकार से मांग करेंगे कि पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल की तरह बिहार विधानसभा में सीएए के विरोध में प्रस्ताव लाया जाये और एनपीआर को लागू न किया जाये। अगर बात नहीं मानी गयी तो पहले असहयोग करेंगे, फिर सविनय अवज्ञा आंदोलन कर एनपीआर को रोकेंगे।