अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी द्वारा 18 फरवरी 2020 को जिला महिला चिकित्सालय का भ्रमण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सीएमएस संजय पांडे एवं महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू लता से मिली एवं उनके साथ सबसे पहले ओटी कक्ष का निरीक्षण किया।लेबर रूम, सीएनसीयू वार्ड, जननी सुरक्षा वार्ड, पोस्ट सर्जिकल वार्ड को देखा गया। साफ सुथरा कैंप देख प्रसन्नचित रहींं। सीएनसीयू वार्ड में भी एक बेड पर एक बच्चा ही पाया गया। किंतु डिलीवरी केश की अधिकता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी से बेडों को और बढ़ाने की वार्ता की गई और अपने स्तर से भी शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।
उसके पश्चात कैंपस में ही बने सखी वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर सभी कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्यों का अवलोकन किया गया साथ ही प्रभारी केंद्र प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि 181 रेस्क्यू वैन का संचालन बंद होने की वजह से केश के होम विजिट फालोअप को करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं श्रीमती चौधरी ने आश्वासन दिया कि सभी 75 जिलों में जैसे ही वन स्टॉप सेंटर की चयन प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो मुख्यमंत्री जी को आपकी समस्या से अवगत कराया जाएगा व जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा तब तक आप लोग ११२ के सहयोग से केसों का निस्तारण करते रहेंं।इसके पश्चात शिरजी गहरवार गांव में चौपाल का आयोजन पूर्व से ही निर्धारित कार्यक्रम में रखा गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी के द्वारा दिया गया। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर 181, महिला हेल्पलाइन 1090, 112, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत बीमा योजना, विकलांग पेंशन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी गई साथ ही गांव की महिलाओं की समस्याओं को भी नोट किया गया एवं आयोग के द्वारा निस्तारण कराने का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सरण सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं मुख्य परियोजना अधिकारी आईसीडीएस विमलेश पाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ मंजू यादव, प्रभारी केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर से पूजा मौर्या, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नगीना सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से सत्येंद्र अग्रहरि द्वारा रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष की विस्तृत जानकारी दी गई। महिला थाना से एसआई राम भजन, महिला कांस्टेबल प्रतिमा मौर्या, देहात कोतवाली के थानाध्यक्ष मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।