मिर्जापुर :: तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद, अधिकारियों को फरियादियों की समस्याएं समय से निस्तारण करने का दिया निर्देश

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह तहसील दिवस मड़िहान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा समय सीमा के अंदर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के साथ ही शासन स्तर से प्राप्त जन शिकायतों, मुख्यमंत्री के पोर्टल व अन्य माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायती प्रार्थना पत्र जांच हेतु संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन भेजी गई थी जिसे 3 दिन के अंदर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया था परंतु अभी तक विभाग द्वारा आख्या नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आर.जी.आर.एस. के शिकायती प्रकरण मुख्यमंत्री के विशेष प्राथमिकताओं में है। अतः जिस विभाग में जो भी लंबित प्रकरण है उसे तत्काल उपलब्ध कराएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। तहसील मड़िहान में राजस्व, पेयजल, सिंचाई, विद्युत, पेंशन व प्रधानमंत्री आवास आदि के अलावा अन्य विभाग से संबंधित कुल 111 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 14 प्रार्थना पत्र को मौके पर निस्तारित कर शेष संबंधित अधिकारी को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित कर आख्या संबंधित तहसील में भेज दे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी, प्रभागीय वन अधिकारी, उप जिलाधिकारी मड़िहान विमल कुमार दुबे के अलावा सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।